![]() |
श्री रमेश मिश्रा भा. प्र. से. तत्कालीन जिलाधिकारी, हरदोई |
संज्ञान में आ रहा है कि कर्मचारियों का मासिक वेतन बिल एवं अन्य देयों का भुगतान निर्धारित तिथि से कई दिनों के बाद हो रहा है। वेतन भोगी कर्मचारी जिस कार्य हेतु अग्रिम जी0पी0एफ0 लेना चाहते है, उसका भी भुगतान कार्य समाप्त होने के पश्चात् हो रहा है। इस विलम्ब का कारण पटल सहायक एक दूसरे पर टालते है ।
उपरोक्त कार्यवाही ससमय् संपादित हो, इस उद्देश्य से दर्पण कार्यक्रम (DARPAN PROGRAM ) प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भुगतान प्रणाली के विभिन्न स्तरों पर सम्पादित हो रहे कार्यों को इंटरनेट पर दर्शाया जाता है। साथ-साथ देयकों से सम्बन्धित सभी पटल पर कार्य हेतु समय-सीमा निर्धारित की गयी है।
संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त किसी पुराने बकाया प्रकरण को विशेष प्रकरण के पेज पर दर्ज कर उसका समयबद्ध निस्तारण किया जायेगा।
इस कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया जायेगा। दर्पण को विकसित करने में श्री सुदेश कुमार दीक्षित (SUDESH KUMAR DIXIT)द्वारा विशेष प्रयास किया गया है जो इस व्यवस्था का सतत् अनुश्रवण कर इसके प्रभावी संचालन के लिये समय-समय पर मुझे अवगत करायेंगे। बिना किसी धन के विकसित इस पेज को समय-समय पर आवश्यकतानुसार और सुधार करने का प्रयास किया जायेगा ताकि उ0प्र0 शासन की मंशानुरूप पारदर्शी, समयबद्ध एवं शुचितापूर्ण भुगतान प्रणाली कायम हो।
( रमेश मिश्र )
जिलाधिकारी, हरदोई
उपरोक्त कार्यवाही ससमय् संपादित हो, इस उद्देश्य से दर्पण कार्यक्रम (DARPAN PROGRAM ) प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भुगतान प्रणाली के विभिन्न स्तरों पर सम्पादित हो रहे कार्यों को इंटरनेट पर दर्शाया जाता है। साथ-साथ देयकों से सम्बन्धित सभी पटल पर कार्य हेतु समय-सीमा निर्धारित की गयी है।
संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त किसी पुराने बकाया प्रकरण को विशेष प्रकरण के पेज पर दर्ज कर उसका समयबद्ध निस्तारण किया जायेगा।
इस कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया जायेगा। दर्पण को विकसित करने में श्री सुदेश कुमार दीक्षित (SUDESH KUMAR DIXIT)द्वारा विशेष प्रयास किया गया है जो इस व्यवस्था का सतत् अनुश्रवण कर इसके प्रभावी संचालन के लिये समय-समय पर मुझे अवगत करायेंगे। बिना किसी धन के विकसित इस पेज को समय-समय पर आवश्यकतानुसार और सुधार करने का प्रयास किया जायेगा ताकि उ0प्र0 शासन की मंशानुरूप पारदर्शी, समयबद्ध एवं शुचितापूर्ण भुगतान प्रणाली कायम हो।
( रमेश मिश्र )
जिलाधिकारी, हरदोई
========================================================================
*********************************************
*********************************************